पटना ,13 नवंबर। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में सोमवार को गोवा में आयोजित 37 वें नेशनल गेम्स में पदक विजेता बिहार के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक सम्मान समारोह में बिहार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि नेशनल गेम्स में पदक जीत कर बिहार के खिलाड़ियों ने बिहार को गौरवान्वित किया है। सरकार बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसका परिणाम भी सामने आने लगा है। जिन खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स में पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित किए हैं उन्हें नकद पुरस्कार के अलावा सरकार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य मकार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि गोवा में आयोजित 37 वें नेशनल गेम्स 2023 में बिहार के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। 5 कांस्य और 3 रजत पदक के साथ कुल 8 पदक जीत कर बिहार के होनहार खिलाड़ियों ने बिहार का नाम रोशन किया है। एक तरफ जहां पिछले नेशनल गेम्स 2022 में सिर्फ 2 कांस्य पदक से बिहार को संतोष करना पड़ा था वहीं इस वर्ष चार गुणा अधिक यानि तीन रजत और 5 कांस्य सहित कुल 8 पदक अपने नाम करना बिहार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। आगे श्री शंकरण ने कहा कि बिहार में खेल आंदोलन तेजी से नई ऊंचाइयों को छू रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सामने है। बहुत कम समय में ही यह उपलब्धि बिहार के लिए बहुत गौरव की बात है।

इसके साथ ही कहा कि आने वाले कुछ दिनों में बिहार में खेल की विकास को और गति मिलने जा रही है। राज्य में हॉकी के खेल पर बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का पूरा ध्यान है। जल्द ही हॉकी की प्रतिभा को एक नया आयाम मिलेगा।
ऊर्जा स्टेडियम के पीछे की जमीन पर 42 करोड़ रुपए की लागत से एक नए खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही पाटलिपुत्र खेल परिसर से लगे रेनबो मैदान की खाली पड़ी 4 एकड़ जमीन पर भी 230 करोड़ की लागत से विभिन्न खेल अवसंरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। इस नए खेल सुविधा से राज्य की प्रतिभा को पनपने का विस्तृत दायरा मिलेगा। स्टेडियम एवं खेल संबंधी संरचनाओं के विकास के साथ ही जल्द ही स्पोर्ट्स लाइब्रेरी का भी निर्माण किया जाएगा, स्टेडियम के समीप ही 5 स्टार होटल भी होगा जहां से बैठ कर लोग अपने कमरे से आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे। बिहार की माटी में जितनी प्रतिभा है उसे अब एक अच्छा मंच मिलने जा रहा है । आने वाले दिनों में पटना स्पोर्ट्स सिटी की बनने की ओर बढ़ रहा है।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ने कहा कि राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने जाने वाले बिहार के खिलाड़ियों को आवश्यक प्रशिक्षण के साथ साथ हर जरूरी उपकरणों और सुविधाओं के लैस कर प्रोत्साहन और सम्मान के साथ विदा किया जाता है और पदक जीत कर लौटने पर उनका सम्मान के साथ भव्य स्वागत किया जाता है । हमने बिहार में खेल के विकास के लिए इस स्वस्थ परंपरा की शुरुआत की है, इससे दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल काफी बढ़ता है और उनके प्रदर्शन में भी काफी सुधार आता है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कांफ्रेंस हॉल में 37वें नेशनल गेम्स में बिहार के लिए पदक विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित करने के इस समारोह के दौरान बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी, कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री जितेन्द्र कुमार राय, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रविन्द्रण शंकरण तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज उपस्थित रहें।
37 वें नेशनल गेम्स गोवा में बिहार के लिए पदक विजेता खिलाड़ी ,खेल एवं पदक की सूची
सेपक टाकरा – क्वाड ( कांस्य पदक विजेता) – रीतिक कुमार, बॉबी कुमार, नीतीश कुमार, जयवीर सिंह,प्रिंस कुमार, हर्षित कुमार
रग्बी 7एस,महिला टीम , (रजत पदक विजेता) – सपना कुमारी, सोनाली कुमारी, सुल्ताना बानो, संध्या कुमारी, आरती कुमारी, गुड़िया कुमारी, काजल कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रियंका कुमारी, अर्चना कुमारी, धर्मशीला कुमारी, स्वेता शाही
स्क्वे मार्शलआर्ट्स पुरुष टीम- एरो (कांस्य पदक विजेता) रिशु राज, विशाल सिंह, रोहित कुमार
एथलेटिक्स 1500 मीटर दौड़- शशि भूषण- रजत पदक
ताइक्वांडो-
महिला वर्ग, श्रेया रानी- रजत पदक
पुरुष वर्ग, विवेक प्रकाश- कांस्य पदक
वुशू (जीयांशू)- ईशा मिश्रा- कांस्य पदक
वुशू (संशोउ)- आशीष कुमार- कांस्य पदक