पटना। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में एमसीसी और अनीसाबाद सीसी ने जीत हासिल की। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में खेले गए मैच में एमसीसी ने सायंस कॉलेज को पांच विकेट से जबकि सीआईएसएफ ग्राउंड पर खेले गए मैच में अनीसाबाद सीसी ने वाईएसी, मीठापुर को दो विकेट से मात दी। लीग कॉर्डिनेटर रुपक कुमार ने बताया कि रविवार से पटना जिला जूनियर डिवीजन लीग का कोई मैच नहीं खेला जायेगा। अगले कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जायेगी।


मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में खेले गए पूल एल के मैच में सायंस कॉलेज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन बनाये। जवाब में एमसीसी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के दीपक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना बिरयानी हाउस पटना सिटी की ओर से दिया गया।

सीआईएसएफ ग्राउंड पर खेले गए पूल एफ के मैच में अनीसाबाद सीसी ने टॉस जीता वाईएसी, मीठापुर को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वाईएसी, मीठापुर ने पहले खेलते हुए 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 68 रन बनाये। जवाब में अनीसाबाद सीसी ने 12.5 ओवर में 8 विकेट पर 70 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पटना बिरयानी हाउस पटना सिटी की ओर से विजेता टीम के गुलशन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीआईएसएफ के अजीत कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
मोइनुल हक स्टेडियम बाहरी परिसर
सायंस कॉलेज : 30 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन, सूर्यांश 22 रन, विशाल 17 रन, अविनाश 15 रन, नीतीश 15 रन, अतिरिक्त 12 रन, दीपक 3/42, चंदन 2/16, फराज 2/16, रितिक 1/18, अंकित 1/13
एमसीसी : 20 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन, अनुज 24 रन, अंकित 19 रन, देवा 18 रन, रितिक 12 रन, अतिरिक्त 25 रन, सूर्यांश 2/29, आदित्य 3/28

सीआईएसएफ ग्राउंड
वाईएसी, मीठापुर : 17.3 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट अस्मित 35 रन, आदित्य राज 6, गुलशन 3/25, कुंदन 2/12
अनीसाबाद सीसी : 12.5 ओवर में 8 विकेट पर 70 रन, विशाल 18 रन, प्रदुम्न 14 रन, सोनू 3/16, साहिल 3/27