पटना। मौर्यन अर्सेनल एफसी ने पटना फुटबॉल एकेडमी को 2-1 से पराजित कर रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया।
संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग का फाइनल मुकाबला रोमांचकारी हुआ। मैच का लुत्फ लेने के लिए स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था।
दोनों टीम में युवा खिलाडिय़ों की बिग्रेड ने तेज व तकनीकयुक्त खेल का प्रदर्शन किया। शुरू से ही दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ गोल दागने के लिए अटैक करने लगे। दर्शकों का झुकाव पटना फुटबॉल एकेडमी की ओर ज्यादा था। इसके बावजूद मौर्यन के स्ट्राइकरों शिवम, जितेन्द्र, सूरज, सोनू ने बेहतरीन ड्रिबल व छोटे-छोटे पास के सहारे गोल दागने का प्रयास करते रहे।
पटना फुटबॉल एकेडमी के रक्षकों रौनक, निर्मल विकास ने मौर्यन के स्ट्राइकरों को रोके रखा। इसी दौरान मैच का पहला गोल मौर्यन के लिए 31वें मिनट में शिवम ने दाग दिया। लेकिन, यह बढ़त अधिक देर नहीं रही और 35वें मिनट में निखल ने पटना फुटबॉल एकेडमी को बराबरी दिला दी। मध्यांतर तक स्कोर 1-1 रहा।
दूसरे हाफ के खेल में पटना फुटबॉल एकेडमी के स्ट्राइकरों ने मौर्यन के गोल क्षेत्र में दबाव बनाना शुरू किया। मौर्यन के गोलकीपर प्रांजल ने अच्छा बचाव किया। 59वें मिनट में मौर्यन के लिए सोनू ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ।
70वें मिनट पर मौर्यन के गोलू को रेफरी शुभम कुमार ने पीला कार्ड दिखाया। अरुण हंसदा, गौरव राज और अरविन्द कुमार सहायक रेफरी थे।
मैच समाप्ति के बाद समारोह में विधायक समीर कुमार महासेठ, बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय ने विजेता-उपविजेता टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किये। स्वागत पटना फुटबॉल संघ के सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने और धन्यवाद अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। संचालन पीएफए कोषाध्यक्ष एलपी वर्मा ने किया।
इस अवसर पर पीएफए के उपाध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी, संयुक्त सचिव गोपीनाथ दत्ता, मनोज कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार, सूर्यकांत शुक्ला, श्रीमोद पाठक, संतोष कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।