बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग में मटिहानी क्रिकेट क्लब और श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। मटिहानी क्रिकेट क्लब ने बिशनपुर क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया। दीपक राज (3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
एक अन्य मैच में श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब ने तेघरा क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराया। चार विकेट चटकाने वाले प्रियांशु राज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मटिहानी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में विशनपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। विशनपुर क्रिकेट क्लब की टीम क्षितिज के 28 रन की मदद से 21.4 ओवर 116 रन बनाने में सफल रही। मटिहानी क्रिकेट क्लब की ओर से ने दीपक हार्दिक ने 3-3 विकेट और आयुष ने 2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम ने अनुभव के 38 और सचिन के 33 रन की बदौलत 14.3 ओवर में 119 रन बना कर 9 विकेट से मैच जीत लिया। विशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से 1 विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच दीपक राज को सुनील जी द्वारा प्रदान किया गया।
ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में तेघरा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। तेघरा क्रिकेट क्लब की तरफ से हैप्पी ने 39 रन बनाए जिसकी मदद से तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम 26 ओवर में 121 रन बनाने में सफल रही। श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से प्रियांशु ने 4 और कमल और क्षितिज ने 2 -2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब मै लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम ने प्रतीक प्रियांशु 35 रन और हर्ष के 29 रन की बदौलत 17.1 ओवर में 122 रन बना कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित अमृतांशु ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु को बेगूसराय जिला संघ के खिलाडी प्रतिनिधि रणवीर कुमार द्वारा प्रदान किया गया।