आरा, 19 सितंबर। बुधवार यानी 18 सितंबर 2024 को भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अवैतनिक सचिव विनीत कुमार राय के आवास से वेबीनार के द्वारा भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कमिटी आफ मैनेजमेंट की इमरजेंट मीटिंग संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे की अध्यक्षता में आहूत की गई।
इस बैठक में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले सत्र 2024-25 के लिए क्लब स्थानांतरण की तिथि दिनांक 22 सितंबर 2024 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
सत्र 2024-25 के खिलाड़ियों के निबंधन की प्रक्रिया दिनांक 23 सितंबर 2024 (सोमवार) से प्रारंभ होगी एवं फार्म जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 6 अक्टूबर 2024 (रविवार) शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है।

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कमिटी आफ मैनेजमेंट के मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि सत्र 2023-24 में संपन्न हुए सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन में चैंपियन हुए टीमों का पारितोषित वितरण आरा के पूर्व सांसद राजकुमार सिंह के कर-कमलो के द्वारा उनसे समय मिलने के उपरांत कराया जाएगा।
कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट के मीटिंग मे यह भी निर्णय लिया गया कि लीग प्रारंभ होने के पहले भोजपुर जिला क्रिकेट संघ से जुड़े अंपायर्स एवं स्कोर का एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
आज संपन्न हुए भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के इमरजेंट मीटिंग में संघ के पूर्व सचिव राजीव कुमार एवं मनोज कुमार के अलावे वर्तमान के सचिव विनीत कुमार राय, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, संघ के संयुक्त सचिव आलोक कुमार सम्मलित थे। क्लब हस्तानांतरण एवं क्लब पंजीकरण के लिए मोंटेसरी स्कूल के सामने (ऑर्थो सिटी डेंटल केयर) में संपर्क करना है।