पटना। बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने राज्य के अपने सभी फुटबॉलरों से फिट और हिट रहते हुए मानवता के सबसे बड़े दुश्मन कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री द्वारा घोषित जंग राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग को सफल बनाने का आहवान किया है।
हुसैन ने कहा कि जो भी खिलाड़ी जहां हैं वहीं पर रहते हुए कोरोना के खिलाफ चल रहे जंग में एक योद्धा की तरह शामिल हों। कोरोना का मतलब डरो ना के स्लोगन को जबतक पूरा विश्व समुदाय नहीं अपनायेगा तबतक इस महामारी को नहीं हराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अभी सभी खेल गतिविधि बंद हैं। हमारे फुटबॉलर घर में हीं रहकर अपने को फिट रखने का अभ्यास करें। घर के आस-पास रहने वाले सभी को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए कुशल-क्षेम पूछें। उन्हें मदद पहुंचाने का कार्य करें। संघ भी एक संस्था है।
हुसैन ने कहा कि फुटबॉल बड़े मैदान पर खेला जाता है। इसलिए इसका अभ्यास नहीं किया जा सकता। हमारे फुटबॉलर फिट रहना जानते हैं। हम सिर्फ उन्हें जागृत कर सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास कराना चाह रहे हैं।
उन्होंने राज्य के सभी जिला फुटबॉल संघ के सचिव को निर्देश दिया है, कि वे मजबूर और मजलूम इंसान को भोजन व पानी देने की व्यवस्था फुटबॉलरों के सहयोग से करें। उन लोगों की दुआ से हीं कोरोना को पराजित करने में सफलता मिलेगी। सभी फुटबॉलरों से फिटनेस पर ध्यान देने की भी अपील की। सामजिक कार्य करने से दिल-दिमाग और शरीर मजूबत रहेगा। इससे हमारे खिलाड़ी भविष्य में एकजुट हो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।