हाजीपुर, 12 दिसंबर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में डॉक्टर जे पी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती में चल रही राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में महुआ क्रिकेट क्लब ने माही क्रिकेट क्लब को 19 रन से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महुआ क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज कौशल ने 13 रन और विपिन ने 24 रन बनाए। मध्यक्रम के बल्लेबाज शादव के 47 रन और अमित के 23 रन और सौरभ कुमार के नाबाद 14 रन की बदौलत 28 ओवर में 165 रन बनाकर महुआ क्रिकेट क्लब की टीम ऑलआउट हो गई।
माही क्रिकेट क्लब के तरफ से जितेंद्र 4 विकेट, विक्की ने 3 विकेट, अभिषेक ने 1 विकेट और अभिनव ने 1 विकेट लिये। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी माही क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज अनमोल 3 रन और सम्राट 6 रन बनाकर जल्द आउट हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज कप्तान जितेंद्र 20 रन और अश्वनी 29 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद अभिषेक 27 रन को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। पूरी टीम 29 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। महुआ क्रिकेट क्लब की तरफ से सौरभ ने 3 विकेट, पीयूष ने 3 विकेट, रौशन ने 2 विकेट और अमित ने 1 विकेट लिया। राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग के बुधवार का मैच पातेपुर क्रिकेट क्लब और बिहार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा ।



