पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए पहले मैच में वीकेएस एकेडमी ने मुजफ्फरपुर क्रिकेट एकेडमी पर सुपर ओवर में जीत हासिल की।
टॉस मुजफ्फरपुर क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। मुजफ्फरपुर क्रिकेट एकेडमी ने चार विकेट पर 196 रन बनाये। आदित्य सिन्हा ने 57,तलहा ने 60, शेखर ने 17 रन बनाये। वीकेएस की ओर कन्हैया ने 1,अभिषेक ने 1, सोनू ने 1 और चैतन्य ने 1 विकेट चटकाये।

जवाब में वीकेएस ने भी निर्धारित ओवर में 4 चार विकेट पर 196 रन बना लिये और मैच टाई हो गया। चैतन्य ने 58,सानया ने 33 और अभिषेक ने 36 रन बनाये। मुजफ्फरपुर की ओर से प्रतीक ने दो, साहिल ने 1 और तलहा ने 1 विकेट चटकाये।
मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया। सुपर ओवर में मुजफ्फरपुर को वीकेएस ने 20 रन का टारगेट दिया पर मुजफ्फरपुर क्रिकेट एकेडमी 18 रन ही बना पाई और सुपर ओवर में वीकेएस जीत गया। अराध्या गैस एजेंसी के मालिक मुन्नू कुमार ने वीकेएस के अभिषेक को प्रदान किया।




