पटना। महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की भिड़ंत जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज से होगी।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीए को 67 रन और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने नारायण वर्ल्ड स्कूल को 20 रन ने हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
जेनेक्स बनाम वाईसीए
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 247 रन बनाये। प्रशांत ने 41,आयुष ने 67 और आर्यन ने 49 रन नबाये। फजल ने दो, उत्कर्ष ने 3 और रिषभ ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईसीए की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। पंकज ने 38, सौरभ ने 22 और संस्कार ने 21 रन बनाये। जेनेक्स की ओर से आयुष आनंद ने पांच , अमन ने 1 और हैप्पी ने 1 विकेट चटकाये। आयुष आनंद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बनाम नारायण वर्ल्ड स्कूल
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में3 विकेट पर 200 रन बनाये। निर्मल ने 83, हन्नी ने 48 और आदित्य ने 47 रन बनाये। हिमांशु ने 1, सुशांत ने 1 और याकूब ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में नारायण वर्ल्ड स्कूल ने नौ विकेट पर 180 रन ही बनाये और 20रन से मैच हार गया। सत्यम ने 45, याकूब ने 25 और अमर्त्य ने 32 रन बनाये। आदित्य को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।




