27 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

सिलीगुड़ी शतरंज में किशनगंज के महादेव भारद्वाज श्रेष्ठ

किशनगंज। क्रिसमस डे के अवसर पर सूर्य सेन पार्क सिलीगुड़ी में फस्र्ट बी सी ए सी क्रिसमस ओपन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, सिक्किम सहित आसपास के क्षेत्रों से करीब एक सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें अपने जिले के भी शतरंज खिलाड़ी महादेव भारद्वाज, मुकेश कुमार, प्रशांत भारद्वाज एवं रूद्र तिवारी शामिल थे।

खिलाड़ियों के लौटने पर जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि पूर्व जिला चैंपियन महादेव ने इस ओपन प्रतियोगिता में अपने सारे प्रतिद्वंदीयो को पीछे छोड़ते हुए कुल 6 में से 5.5 अंक अर्जित कर इस प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ी साबित हुए।

आयोजकों की ओर से चैंपियन ट्रॉफी के साथ-साथ ढाई हजार रुपए की इनामी राशि प्रदान की गई। वहीं मुकेश कुमार ने भी 6 में से 5 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान अधिकार करने में सफलता पाई। इन्हें भी पुरस्कार स्वरूप रनर अप ट्रॉफी के साथ नकद रुपए 1800 प्राप्त हुआ. प्रशांत भारद्वाज भी 4.5 अंक अर्जित कर पाने पर इन्हें अंडर 15 आयु वर्ग का चैंपियन खिलाड़ी घोषित किया गया. इन्हें भी ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

बंगाल में आयोजित किए जाने वाली शतरंज प्रतियोगिताओं में भी अपने जिले के खिलाड़ी की वर्चस्व स्थापना पर जिले की शतरंज प्रेमियों में खुशी की लहर है। जिला शतरंज संघ परिवार के सुभाष चंद्र घोष, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉक्टर एमएम हैदर, सुनील कुमार जैन, डॉक्टर अतुल बैद्य, डॉक्टर नवाज हसन, कमलिका सारस्वत, डॉक्टर शैलेंद्र, डॉक्टर सौरभ कुमार, डॉक्टर नुसरत जहां, संजय अग्रवाल (किल्ला), डॉक्टर शालिनी प्रसाद, रंजन चक्रवर्ती, शुभाशीष आचार्य, शाहिद रब्बानी, दिग्विजय सिंह, रितेश मंडल, पदम जैन, मनीष दफ्तरी, विकास दफ्तरी, सुनील दफ्तरी, अमृता साव, जयनंदन प्रसाद साह, संतोष जैन, राजेश कुमार दास, रूपेश कुमार झा, गोविंद चंद्र दास, कादोगांव के प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रकाश कुमार गणेश, शादीक अनवर, मोहम्मद इफ्तिखार अहमद, गौतम कुमार सिंह, संजीत कुमार, गौरी शंकर सिंह, भोग डाबर के मोहम्मद हबीबुर्रहमान, भवानीगंज के सालीम मंजर, बारसोई के सोमनाथ पांडे सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने अपने खिलाड़ियों की इन सफलताओं पर उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights