पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे बीसीए इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA INTER ZONAL T20 CRICKET TOURNAMENT 2020-21) में तिरहुत जोन को हरा कर मगध जोन की टीम जीत की राह पर लौटी। 80 के स्कोर पर आउट होने के बाद मगध जोन की टीम ने तिरहुत को 50 रन पर आउट कर मैच को 30 रन से जीत लिया।
खगड़िया के संसारपुर स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के पूल बी के अंतर्गत शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में मगध जोन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। दिग्गज प्लेयरों से सुसज्ज्जित मगध जोन की टीम 16.5 ओवर में 88 रनों पर ऑल आउट हो गई। बाबुल कुमार ने 5, शशीम राठौर ने 11,मंगल महरौर ने 3, हर्ष राज ने 15, शोएब खान ने 8, आशुतोष अमन ने 2, गौरव कुमार ने 18, मोहित कुमार ने 4, समर कादरी ने 4 रन बनाये। अतिरिक्त से 5 रन बने।
Also ReadBCA INTER ZONAL T20 CRICKET में अंगिका और चंपारण जोन का विजय क्रम जारी
तिरहुत जोन की ओर से चंदन सिंह ने 13 रन देकर 3, ठाकुर देवाशीष से 24 रन देकर दो, मोहित कुमार ने 8 रन देकर 1, प्रशांत सिंह ने 10 रन देकर 1, प्रशांत कुमार सिंह ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में तिरहुत जोन की टीम 17.5 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई। रौशन कुमार ने 0, सतीश कुमार ने 11, विकास रंजन ने 0, निशांत कुमार ने 27, मनीष कुमार गिरी ने 0, चंदन सिंह ने 1, प्रशांत कुमार सिंह ने 6,मोहित कुमार ने 2, प्रशांत सिंह ने 0
मगध जोन की ओर से गौरव कुमार ने 8 रन देकर 1, शशीम राठौर ने 10 रन देकर दो, राजू पांडेय ने 7 रन देकर 1, आशुतोष अमन ने 5 रन देकर 2, समर कादरी ने 9 रन देकर दो विकेट चटकाये।




