नवादा, 17 नवंबर। स्थानीय हरिश्चंद्र स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में अबतक हुए मुकाबले में पटना और मगध का जलवा है। दोनों ने एक-एक आयु वर्ग का खिताब अपने नाम किया है।
अंडर-14 आयु वर्ग में मंगध जबकि अंडर-17 में पटना प्रमंडल चैंपियन बना। अंडर-19 के फाइनल में पटना और मगध के बीच खिताबी मुकाबला खेला जायेगा।
अंडर-14 आयु वर्ग
अंडर-14 आयु वर्ग में पहले सेमीफाइनल में मुंगेर ने सारण को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मगध ने तिरहुत प्रमंडल को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक मुकाबले में मगध और मुंगेर के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई, जिसमें मगध की टीम ने एक गोल के अंतर से जीत दर्ज करते हुए अंडर-14 वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
अंडर-17 आयु वर्ग
अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल में पटना और मगध की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में पटना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाँच गोल के अंतर से जीत हासिल की और अंडर-17 श्रेणी का चैंपियन बना।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-19 आयु वर्ग का फाइनल पटना और मगध प्रमंडल के बीच खेला जाएगा। तीनों आयु वर्ग के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम का गठन किया जाएगा।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक एवं तकनीकी पदाधिकारी संतोष कुमार वर्मा, श्याम सुंदर कुमार, अमन कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार सिन्हा, रवि कुमार, विक्की कुमार सहित अनेक लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रतियोगिता का सम्पूर्ण पर्यवेक्षण शिवकुमार प्रसाद और सुनील कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है।