पटना, 22 अक्टूबर। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में चल रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 मेंस मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान मध्यप्रदेश ने बिहार टीम पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। सौम्य पांडे (Saumy Pandey) की घातक गेंदबाजी के आगे बिहार की पहली पारी में 112 रन पर ऑल आउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मध्यप्रदेश की टीम दो विकेट पर 332 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 220 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।
खेल के तीसरे तीन विकेट पर 68 रन से आगे खेलती हुई बिहार की टीम महज 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिहार के अनिमेष कुमार को छोड़ सारी बैटर फेल रहे। अनिमेष ने 59 रन की पारी खेली। हिमांशु तिवारी और आकाश वर्मा बिना खाता खोले लौटे। कप्तान शशांक उपाध्याय ने 12 रन, अर्णव किशोर ने 10 रन, वीर अभिमन्यु ने 11 रन, पवन राय ने 6 रन, अभिषेक बाबू ने 7 रन, सूरज कश्यप और मनीष कुमार 1-1 रन बनाये। इज़हार एक रन बनाकर नॉट आउट रहे। मध्यप्रदेश के सौम्य पांडे (Saumy Pandey) ने 7 विकेट और अधीर प्रताप ने 3 विकेट लिए।
मध्यप्रदेश टीम तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक चंचल राठौर के नाबाद 119 रन और अक्षत रघुवंशी के नाबाद 95 रन की मदद से दो विकेट पर 332 रन बना चुकी है। टीम के मो अरहम 59 रन और विकास शर्मा 34 रन बनाकर आउट हुए। बिहार की ओर से इज़हार और मनीष ने एक-एक विकेट चटकाये।