- प्रशिक्षण शिविर मुंगेर में 22 से 30 नवम्बर तक आयोजित होगा।
- 30 नवम्बर को होगी बिहार टीम की घोषणा।
- बिहार की टीम 30 नवम्बर को नासिक के लिए होगी रबाना।
- नेशनल विद्यालय खो-खो अंडर 17 प्रतियोगिता 2 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक नासिक में आयोजित होगी।
सुरेन्द्र नारायण सिंह
मधुबनी, 22 नवंबर। राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो बालक अंडर 17 प्रशिक्षण शिविर में मधुबनी के अभिनव कुमार झा व लव कुमार झा शामिल हुआ है। पिछले दिनों लखीसराय में जिला स्तरीय विद्यालय खो-खो बालक अंडर 17 प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में मधुबनी से अभिनव कुमार झा, लव कुमार झा, पटना से रंजन कुमार, अमन कुमार, सानू कुमार, राकेश कुमार, भागलपुर से हिमांशु कुमार, प्रीतम राज, आकाश कुमार, विक्रम कुमार, नालंदा से साजन कुमार, अभिजीत कुमार, आशिक कुमार, वैशाली से समीर रजत, सीवान से प्रीतम कुमार, बक्सर से गुलशाद, लखीसराय से अर्पित आलोक, भोजपुर से दीपक कुमार शामिल है। प्रशिक्षण शिविर 22 से 30 नवम्बर तक मुंगेर में आयोजित होगी।
30 नवम्बर को बिहार टीम की घोषणा होगी।
बिहार की टीम 30 नवम्बर को ही नासिक के लिए रवाना होगी। नेशनल विद्यालय खो- खो बालक अंडर 17 प्रतियोगिता 2 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक नासिक में आयोजित होगी। मधुबनी के चयनित अभिनव कुमार झा व लव कुमार झा डीएवी स्कूल झंझारपुर का 11 वीं व 9 वीं का छात्र है जो डीएवी स्कूल झंझारपुर के शारिरिक शिक्षक व खो-खो के प्रशिक्षक अमित कुमार से प्रशिक्षण ले रहा है।
अभिनव व लव के प्रशिक्षण शिविर में चयन होने पर शुभकामनाएं व बधाई देने बालों में शारिरिक शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह, अमित कुमार, सुनील कुमार ठाकुर, राकेश कुमार गुड्डू, नवनीत कुमार, जतन कुमार, राकेश रौशन, हरे राम सिंह सहित अन्य शामिल है।