पूर्णिया। शहर के ग्रीन वैली ग्राउंड पर चल रही जय सिंह मेमोरियल 41वीं पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच मधुबनी विजार्ड ने पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब को दस विकेट से हराया।
पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.5 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 59 रन बनाए। पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब के ऋतू राज ने 19 रन एवं सुशांत ने 17 रन बनाए।
मधुबनी विज़ार्ड की ओर से अनिमेष शर्मा ने 4ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
59 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी विज़ार्ड की टीम महज 13.4 ओवर में बिना विकेट खोकर 62 रन बना कर मैच जीत लिया। मधुबनी विजार्ड की ओर से नितिन ने नाबाद 31 रन एवं मोनू कुमार ने नाबाद 26 रन बनाए। मधुबनी विज़ार्ड ने इस मैच 10 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किए।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच मधुबनी विज़ार्ड के गेंदबाज शक़्लेन मुश्ताक़ बने।
इस मैच के निर्णायक बीसीए एस्टेट पैनल एंपायर नैयर अली एवं डिस्ट्रिक्ट पैनल एंपायर शशांक कुमार एवं स्कोरर राजन केशरी थे।
मैच के दौरान संघ के सचिव गौतम चौधरी, मनीष सिन्हा,गौरव आनंद, रमन, लड्डू, अमरेश मौजूद थे।
कल का मैच-सनसाइन क्रिकेट क्लब बनाम पूर्णिया सुपर किंग्स