मधुबनी,04 नवंबर। टेनिस बॉल क्रिकेट में छात्र-छात्राओं व युवाओं के लिए असीम कैरियर है, मधुबनी जिले में भी इस खेल से युवा तेजी से सभी जुड़ रहे हैंl जो कि काफी सुखद है और आगे आने वाले दिनों में इस खेल के माध्यम से युवा अपने कैरियर को बेहतर तरीके से तरास करेंगे। बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा गठित मधुबनी जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष झा ने यह बात कही।
उन्होंने मधुबनी जिला में गठित कमेटी की जानकारी देते हुए बताया कि सचिव राजेश रंजन को बनाया गया है जबकि उपाध्यक्ष विकास राठौड़ को बनाया गया है, संयुक्त सचिव श्रवण झा एवं कोषाध्यक्ष रंजीत चौधरी को बनाया गया है। उन्होंने आने वाले दिनों में संघ के द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम व प्रतिस्पर्धा की जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसंबर को नेशनल गेम का आयोजन वाराणसी में किया जाएगा जिसमें जिले के पांच प्रतिभागी भाग लेंगे 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के इस प्रत्यय स्पर्धा के लिए छात्र एवं छात्राओं के चयन की प्रक्रियाएं शुरू होगी। संगठन के उपाध्यक्ष विकास राठौड़ ने बताया कि जल्द ही जिले में टेनिस बॉल क्रिकेट लीग मैच का आयोजन जिले के विभिन्न मैदानों पर किया जाएगा।