Tuesday, January 13, 2026
Home बिहारक्रिकेट मधुबनी जिला क्रिकेट लीग 18 जनवरी से

मधुबनी जिला क्रिकेट लीग 18 जनवरी से

पंजीकरण 6 से 13 जनवरी तक होगा

by Khel Dhaba
0 comment

मधुबनी, 4 जनवरी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी एवं जिले के विभिन्न क्रिकेट क्लबों की संयुक्त बैठक रविवार को होटल मिथिला वाटिका में संपन्न हुई। कड़ाके की ठंड के बावजूद सभी क्लबों और पदाधिकारियों की उपस्थिति ने जिले में क्रिकेट का उत्साहपूर्ण माहौल बना दिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ क्रिकेट के विकास के लिए पूरी तरह संकल्पित है और आने वाला समय खिलाड़ियों के लिए सुखद रहेगा।

संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह (रिक्की) ने जानकारी दी कि जिला क्रिकेट लीग का पंजीकरण 6 से 13 जनवरी तक होगा, जबकि लीग का आयोजन 18 जनवरी से प्रारंभ होगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और क्लबों से समय पर पंजीकरण कराने की अपील की।

अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि वर्ष 2025-26 का पंजीकरण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। इस वर्ष क्रिकेट लीग का पंजीकरण फॉर्म संसाइन कम्युनिकेशन, वाटसन स्कूल के पास से प्राप्त किया जा सकेगा।

बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए अनिल कुमार सोनू एवं विकास राठौर को लीग कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया, जबकि अजय झा को मीडिया प्रभारी बनाया गया।

पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 8709008398 एवं 8210959968 पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में अध्यक्ष ओंकार नाथ झा, संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष हरे कांत झा (वर्चुअल माध्यम से) के साथ मिहिर झा (डीआरसीसी, पंडौल), विजय कुमार झा ‘भोला’ (नारायण पट्टी क्रिकेट क्लब), राजेश रंजन (एचएससी, कोठियां), अमित रंजन (अध्यक्ष, जेसीसी, झंझारपुर), मुकेश ठाकुर (एससीसी, सगरपुर), एहसान जी (एफसीसी, उमगांव), आलोक तिवारी (एनसीसी, मधुबनी), प्रेम प्रभाकर (टीसीए, मधुबनी), अनिल कुमार सोनू (श्रीराम क्रिकेट एकेडमी), अजय कुमार झा (टीसीसी) एवं हरे कांत झा (भच्छी क्रिकेट क्लब) उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights