मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में टाउन क्रिकेट क्लब,मधुबनी और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब,उमगांव की टीम विजयी हुई। टाउन क्रिकेट क्लब ने डायमण्ड रेड क्रिकेट क्लब पंडौल को 8 विकेट और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव ने टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम को 1 विकेट सर हराया।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधेपुर बेलाही
इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब पंडौल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 16 ओवर में मात्र 49 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सत्य प्रकाश ने 11 रन, अभय कुमार ने नाबाद 10 रन बनाया। अभिषेक साह साह ने 4 विकेट, तेजस्वी यादव ने 3 विकेट, सूरज सिंह और आदर्श सिंह ने 1 – 1 विकेट लिया।
जबाव में टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम 7.3 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 50 रन बना लिया। संजय यादव ने नाबाद 21 रन, अंकित मिश्र नाबाद 12 रन बनाये। डायमंड क्रिकेट क्लब पंडौल टीम की ओर से सत्य प्रकाश यादव ने 2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक साह को बेलाही के समाजसेवी सुभाष झा के हाथों प्रदान किया गया।
लखशायर सतलखा
टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 33.3 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिद्धार्थ सिंह ने 63 रन, प्रभात चंद्रा ने 33 रन और मनीष यादव ने 11 रन बनाये।
फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव टीम की ओर से प्रदीप ने 3 विकेट, सुभाष सहनी, सुमन पांडेय, अमन नन्हें, सरोज यादब और मुकेश कुमार ने 1 – 1 विकेट लिया। जबाब में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम 30.1 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया। सरोज यादव ने नाबाद 70 रन, नरेश कुमार 41 रन, राहुल ठाकुर 12 रन और शिवम गुप्ता 13 रन बनाया। टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम की ओर से विक्की राज ने 3 विकेट, प्रफुल्ल प्रभाकर ने 3 विकेट, उज्ज्वल कुमार सिंह ने 2 विकेट और प्रभात चंद्रा ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच सरोज यादव को दिया गया।
संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि मंगलवार 10 जनवरी को बेलाही मैदान पर नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब नारायनपट्टी बनाम हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया टीम के बीच और लखशायर सतलखा मैदान पर सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल बनाम नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम के बीच होगा।