पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जय सिंह मेमोरियल पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में मधुबनी ब्लास्टर ब्लू, पीडीसीसीसी डी ने जीत हासिल की। सीनियर डिवीजन में रामनगर क्रिकेट क्लब डायमंड जीत हासिल की।
मधुबनी मास्टर ब्लू बनाम एचिवर टाइगर
मधुबनी मास्टर ब्लू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मधुबनी मास्टर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 138 रन बनाए। आदित्या ने 24 रन, विकास ने 25 रन, सुमित ने 36 रन बनाए। एचिवर क्रिकेट एकेडमी टाइगर की तरफ से अभिषेक, रोहन, आदर्श ने 2-2 विकेट लिया।
138 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचिवर टाइगर ने 19.1 ओवर में 10 विकेट खो कर 99 रन ही बना ली। एचिवर टाइगर के तरफ से अभिषेक ने 41 रन एवं हैदर ने 09 रन बनाए। मधुबनी मास्टर ब्लू की तरफ से सूरज ने 4.1 ओवर में 27 रन देकर 03 विकेट, आदित्या ने 5 ओवर में 14 रन देकर 03 विकेट अंकित ने 3 ओवर में 12 रन देकर 02 विकेट हासिल किया।
मधुबनी मास्टर ब्लू इस मैच को 39 रन से जीत कर 2 अंक अर्जित की।
प्लेयर ऑफ़ द मैच मधुबनी मास्टर ब्लू के बल्लेबाज आदित्या कुमार बने। निर्णायक मैं सागर दास एवं विकल्प झा स्कोरर अंकित मिश्रा थे।
पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप डी बनाम एचिवर लायन
एचिवर लायन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एचिवर लायन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट खो कर 133 रन बनाया। रौनक ने 50 रन, अयान अशर ने 21 रन बनाए। पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प डी की तरफ से नइम ने 5 ओवर में 28 रन देकर 3, तौफीक ने 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट, शिवम ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडीसीसीसीडी ने 17.3 ओवर में 04 विकेट खोकर 137 रन बनाए। लक्ष्य ने 35 रन, आफताब ने 33रन एवं तौफिक ने नाबाद 18 रन बनाए।
एचिवर लायन के हर्ष आयुष ने 5 ओवर 21 रन देकर 2 विकेट, नजमूल ने 3 ओवर में 18 रन देकर 01 विकेट लिया।
पीडीसीसीसी डी ने इस मैच को 06 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पी डी सी सी सी डी के आल राउंडर तौफ़ीक़ को मिला।
निर्णायक की भूमिका मैं अभिषेक ठाकुर एवं ज़ाहिद आलम स्कोरर विकल्प झा थे।
*कल मैच पहला जूनियर डिवीज़न रामनगर सिलबर बनाम डिजायर ब्लू
*दूसरा जूनियर मैच ई सी सी बर्सोनी बनाम डी ए पी एस स्कूल
सीनियर डिवीजन
आज दिनांक 08 मार्च 2021 को स्थानीय गुलाब बाग में स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41 वां जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीज़न का 22 वा मैच
रामनगर क्रिकेट डायमंड बनाम मधुबनी मास्टर ग्रीन
रामनगर क्रिकेट क्लब डी डायमंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मधुबनी मास्टर ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 10 विकेट खोकर 95 रन बनाए। मधुबनी मास्टर ग्रीन के बल्लेबाज प्रिंस ने 17 रन, रितेश ने 20 रन बनाए।
रामनगर क्रिकेट क्लब डायमंड की ओर प्रतीक राज ने 4 ओवर में 07 रन देकर 3 विकेट, मुन्नू ने 05 ओवर में 16 रन देकर 03 विकेट, अनु राजन ने 5 ओवर में 09 रन देकर 03 विकेट हासिल किये।
95 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर क्रिकेट क्लब डायमंड की टीम 24 ओवर में अपने 06 विकेट खोकर 96 रन बना लिया। रामनगर क्रिकेट क्लब डायमंड के बल्लेबाज प्रेम कुमार ने 22 रन, प्रतीक राज ने 22 रन बनाए। मधुबनी मास्टर ग्रीन की तरफ से भोला ने 6 ओवर 17 रन देकर 2 विकेट, समीर ने 3 ओवर में15 रन देकर 01 विकेट लिया।
रामनगर क्रिकेट क्लब डायमंड ने इस मैच 04 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किये।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रामनगर क्रिकेट क्लब डायमंड के प्रतीक राज को दिया गया।
इस मैच के निर्णायक जिला पैनल अंपायर एस एस प्रसाद पिंटू एवं बीसीए पैनल राघव ठाकुर एवं स्कोरर प्रीतम थे।
कल का मैच सीनियर डिवीजन : पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप ए बनाम पूर्णिया सुपर किंग