झंझारपुर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रही अनुमण्डल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में बेनीपट्टी अनुमण्डल की टीम ने मधुबनी सदर की टीम को 8 विकेट से हराया l
ललित कर्पूरी स्टेडियम झंझारपुर में सोमवार यानी 10 फरवरी को खेले गए मैच में मधुबनी सदर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनायाl क्षितिज कुमार ने 16 रन, विजय कुमार ने 47 रन, अंकित कुमार ने 6 रन, उत्कर्ष भाष्कर ने रिटायर्ड हर्ट 2 रन, कप्तान आयुष कुमार ने 12 रन, राधा कृष्ण ने 1 रन, शशि शेखर ने नावाद 8 रन और संजीत कुमार ने नाबाद 14 रन बनायाl
बेनीपट्टी अनुमण्डल टीम के गेंदबाज राहुल महतो ने 2 विकेट, विकास झा टाइगर, अमन नन्ने, कादिर और गौतम ने 1-1 विकेट लिया l
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए बेनीपट्टी अनुमण्डल की टीम 14.2ओवर में कप्तान अविनाश आर्यन के शानदार नाबाद अर्द्धशतक की बलौलत जीत के 122 रन 2 विकेट खोकर बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया l
कप्तान अविनाश आर्यन ने नाबाद 59 रन, शिवम गुप्ता ने 25 रन, मुकेश ने 5 रन और सरोज यादव ने नाबाद 25 रन बनाया l
मधुबनी सदर टीम के गेंदबाज राधा कृष्ण और अरुण पासवान ने 1-1 विकेट लिया l
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अविनाश आर्यन को झंझारपुर नगर परिषद स्वक्षता पदाधिकारी दीपक कुमार के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गयाl
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व प्रफुल्ल कर्ण, स्कोरर अक्षय कुमार, कॉमनटेटर राज कुमार थे l
टूर्नामेंट कमिटी के कोषाध्यक्ष राजू मण्डल ने बताया कि मंगलवार को जयनगर अनुमण्डल बनाम झंझारपुर नगर टीम के बीच मैच खेला जायेगाl
मौके पर सुशील सिंह, रमेश राय, प्रिंस सिंह, नीतीश झा, कैलाश भंडारी सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे l


