बेगूसराय, 8 अगस्त। यमुना भगत स्टेडियम, तेघड़ा (बेगूसराय) में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंडर-17 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 में मधेपुरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का ताज अपने नाम किया। फ़ाइनल में मधेपुरा ने रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में पूर्णिया को 3-1 से हराया।
कांटे की टक्कर, नतीजा पेनाल्टी से
फाइनल मुकाबले में मधेपुरा और पूर्णिया के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। पहले और दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। अंततः मुकाबले का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें मधेपुरा ने 3-1 से जीत दर्ज की।
पुरस्कार वितरण में उत्साह, खिलाड़ियों की सराहना
मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता मधेपुरा और उपविजेता पूर्णिया को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “दोनों टीमों ने उम्दा खेल दिखाया। यह सिर्फ एक टीम की नहीं, बल्कि खेल की जीत है। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करेंगे।”
सेमीफाइनल मुकाबलों में रहा रोमांच:
पहला सेमीफाइनल: मधेपुरा ने वैशाली को 2–0 से हराया। ईशांत और केशांत ने 1-1 गोल किए।
दूसरा सेमीफाइनल: पूर्णिया ने बेगूसराय को 3–1 से हराया। पूर्णिया के लिए सनोत, मनीष और रत्नेश ने गोल किए, जबकि बेगूसराय की ओर से साहेब कुमार ने एकमात्र गोल किया।
सफल आयोजन की सराहना
बेगूसराय की मेजबानी की हर तरफ से सराहना हुई। चाहे वह आवास, खान-पान, अभ्यास सुविधाएं या व्यवस्थाएं हों, सभी ने इसकी प्रशंसा की।
आयोजन में निर्णायक की भूमिका में मो. शाहिद, दिनेश कुमार सुमन, कैलाश पंडित, रोशन गुप्ता थे। शशि कुमार सुमन रेफरी इंचार्ज रहे, जबकि संचालन गौरव कुमार पाठक ने किया।
संजीव कुमार मुन्ना, विश्वजीत कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राजेश कुमार रौशन, अरविंद कुमार, शुभम, मणिकांत सहित कई शिक्षकों ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई।