पटना, 5 जुलाई। बिहार के दो क्रिकेट लीजेंड स्व. एलपी वर्मा और स्व. अरुण कुमार सिंह को मैच खेल कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वेटरन क्रिकेटर रविवार यानी 6 जुलाई को अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी में जुटेंगे। मौका होगा एलपी वर्मा एंड अरुण सिंह मेमोरियल वनडे वेटरन आमंत्रण क्रिकेट के आयोजन का। यह आयोजन पटनव वेटरंस क्रिकेटर्स ग्रुप के द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए दोनों टीमें एलपी वर्मा इलेवन और अरुण सिंह इलेवन के प्लेयर्स की घोषणा कर दी गई है।
जिन दो हस्तियों के नाम पर यह आयोजन हो रहा है वे दोनों बिहार क्रिकेट के लिए हीरा थे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर एलपी वर्मा ने अंपायरिंग के क्षेत्र में बिहार का नाम रौशन किया। वे बिहार के अंपायरिंग गुरु भी थे।
क्रिकेट प्रशासक अरुण कुमार सिंह की बात ही मत पूछिए। क्रिकेटरों से लेकर बिहार क्रिकेट के हर व्यक्तित के लिए हमेशा संकटमोचक के रूप में खड़ा रहना उनकी आदत थी। वे किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं करते। बिहार क्रिकेट राजनीति के भी वे कद्दावर नेता थे।
एलपी वर्मा इलेवन : सौरभ चक्रवर्ती, संजय मंटू, संजय पिंटू, निखिलेश रंजन, मनोज सिन्हा (विकेटकीपर), संतोष कुमार (विकेटकीपर), अभिमन्यु, प्रमोद, संजय बोल्टेज, सुदय कुमार, ओम प्रकाश, सत्य प्रकाश, धनंजय कुमार।
अरुण सिंह इलेवन : महफूज कंवर, राजीव प्रसाद, राजेश सिन्हा, सतीश अग्रवाल (विकेटकीपर), डॉ मुकेश कुमार सिंह (विकेटकीपर), तरुण कुमार, गुलरेज अख्तर, प्रवीण मुथैया, पवन कुमार, मनोज चार्ली, ललित शुक्ला, अमित कुमार (विकेटकीपर), राजीव रंजन।