पटना, 16 नवंबर। स्थानीय लोयोला हाईस्कूल में संपन्न ब्रदर क्रिल चैतिया मेमोरियल इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लोयोला हाईस्कूल और संत माइकल हाईस्कूल ने खिताब जीता।
इस दो दिवसीय टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में मेजबान लोयोला हाई स्कूल ने संत जोसेफ कॉन्वेंट हाईस्कूल, जेठुली को 25-24 से हराया। बालक वर्ग में संत माइकल हाईस्कूल ने लोयोला हाई स्कूल को 30-25 से हराकर विजेता बनी। बालिका वर्ग में संत जोसेफ कॉन्वेंट हाईस्कूल दूसरे जबकि त्रिभुवन हाईस्कूल, दानापुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में मेजबान लोयोला हाईस्कूल ने दूसरा जबकि तीसरा स्थान त्रिभुवन हाई स्कूल, दानापुर का रहा।
इस टूर्नामेंट का आयोजन लॉयोला हाई स्कूल द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सुश्री नीलिमा साहू, (संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया और छात्रों ने खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया।