18 C
Patna
Monday, December 23, 2024

जस्टिस पीएन सिंह मेमोरियल फुटबॉल में लॉर्ड बुद्धा की टीम बनी चैंपियन

अशोक सिंह फ़ाउंडेशन एवं एलएमसी के तत्वावधान में शनिवार को जस्टिस पीएन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब लॉर्ड बुद्धा ने एलएमसी पटना जूनियर को हराकर अपने नाम किया। संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में जहां लार्ड बुद्धा ने ज्ञानस्थली हाईस्कूल को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में एलएमसी पटना जूनियर ने एलएमसी बाढ़ को 2-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-gully-Cricket-1-1024x1024.jpeg

वहीं टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण मैच स्कूल के शिक्षकों व प्रतिभागी टीमों से तैयार एक टीम के बीच खेला गया मुकाबला रहा। जिसमें शिक्षकों की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। इस मैच में अमन कुमार, संदीप कुमार, रूपक कुमार ने एक-एक गोल दागे।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1024x576.jpg

इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन जीएसी के कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार, एलएमसी के स्पोटर्स हेड रूपक कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जबकि पुरस्कार वितरण पटना जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष सह पूर्व मेयर श्याम बाबू राय, पटना जिला फुटबाल संघ के सचिव मनोज कुमार व स्कूल की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह ने सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व विजेता और उपविजेता टीम को ट्रोफ़ी प्रदान किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

टूर्नामेंट के गोल्डन बूट अवार्ड जूनियर वर्ग में आरव राज व सीनियर वर्ग में विकास को प्रदान किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पटना फुटबाल संघ के सचिव मनोज कुमार ने घोषणा कि नवंबर में स्कूल फुटबॉल लीग कराएंगे। साथ ही उन्होंने एलएमसी के इस आयोजन की काफी तरीफ की।

This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-alpha.jpeg

वहीं उपाध्यक्ष श्याम बाबू राय ने भी इसकी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।और स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह ने बताया कि स्कूल लगातार कोई न कोई खेलो का आयोजन करवाता रहता है, क्योंकि शिक्षा के साथ -साथ खेल भी जरुरी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is anshul-homes-1-1024x1024.jpg

इससे पूर्व सभी अतिथियों का एलएमसी के स्पोटर्स हेड मोमेंटो देकर किया। इस अवसर पर रवींद्र मोहन, स्पोटर्स शिक्षक अमन पुष्पराज, शिवम कुमार, रुद्र कुमार, विशाल कुमार, रोहित कुमार, प्रियांशु कुमार के अलावा बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे। मंच का संचालन अजय अम्बष्टा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुरेश मिश्रा ने किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is ADV-ASTRO.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is JK-International-School.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is Sushant-kumar.jpg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights