नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश भर चल रहे लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दी गई है। इस लॉकडाउन-4 के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं जिसमें कहा गया है कि स्टेडियम और स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे लेकिन दर्शक नहीं आयेंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह पालन करना होगा। इस नियम से खिलाड़ियों को राहत मिल सकती है। खिलाड़ी का ट्रेनिंग सेशन चालू हो सकता है।