सहरसा। लोजपा नेता सह सिमरी बख्तियापुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी रहे संजय कुमार सिंह ने सहरसा जिला क्रिकेट संघ की राजनीति में स्थानीय विधायक यूसुफ सलाउद्दीन के कूदने को गलत बताते हुए कहा कि खेल में राजनीतिज्ञों का प्रवेश नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही नहीं किसी भी खेलों में राजनीतिक लोगों का दखल कदापि नहीं होना चाहिए। राजनीतिक हस्तक्षेप से खेलों को बड़ा नुकसान होता है। खेल से जुड़ी संस्थाएं स्वतंत्र होनी चाहिए, ताकि अच्छी प्रतिभाओं को तराशा जा सके और उन्हें मौके दिए जाएं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सहरसा में जिला क्रिकेट संघ है तो पुनर्गठन की बात नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सामांतर संघ बनने का खामियाजा बिहार का क्रिकेट जगत भुगत चुका है। अब बिहार में क्रिकेट सही तरीके से चल रहा है। सामांतर संघ बनने से अधिकारियों का कोई नुकसान नहीं होता बल्कि खिलाड़ियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
उन्होंने क्रिकेट के विकास की चाहत रखने वाले सभी सहरसावासियों से अपील की है कि सारे मामले का मिलजुल कर समाधान कर लें और सब एकजुट होकर क्रिकेट के विकास में लग जाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में राज्य के क्रिकेटरों को आगे आना चाहिए।