Sunday, July 20, 2025
Home Slider LIVE : दिल्ली पहुंची वर्ल्ड चैंपियन Team India, एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़

LIVE : दिल्ली पहुंची वर्ल्ड चैंपियन Team India, एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़

by Khel Dhaba
0 comment

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया गुरुवार यानी गुरुवार की सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई। देश में टीम के ग्रैंड वेलकम के लिए फैंस सुबह 5 बजे से ही नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जमा हैं। यह स्वागत 17 साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की बिग्रेड की तरह ही होगा।

अब से कुछ देर बात टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। भारतीय टीम के सदस्य होटल मौर्या से निकल कर PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंच गई है। बस अब थोड़ी देर में टीम की मुलाकात टीम इंडिया से होगी।

टीम इंडिया एयरपोर्ट से पहले होटल जाएगी। इसके बाद नौ बजे के करीब पीएम आवास पहुंचेगी। मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी। इसके बाद मुंबई रवाना होगी। यहां भी 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली धौनी की टीम के तर्ज पर शाम 5 बजे​​​​​ ​नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी। फिर सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा।

होटल में टीम इंडिया ने काटा स्पेशल केक

वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया का आईटीसी मौर्या में भव्य स्वागत हुआ. इस मौके पर विशेष तौर पर तैयार किए गए केक को कैप्टन रोहित शर्मा ने काटा। विराट कोहली सहित कोच राहुल द्रविड़ भी केक काटकर इस जश्न में शरीक हुए।

टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में तीन दिन फंसी रही थी। BCCI ने खिलाड़ियों को लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा है। इस प्लेन का नाम ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप’ रखा गया है। वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया कि खिलाड़ियों के अलावा हम वहां फंसे मीडिया कर्मियों को भी वापस ला रहे हैं।

एयरपोर्ट पर फैंस कोच राहुल द्रविड़ का कट आउट वाले फोटो को लेकर पहुंचे हैं।
तस्वीर में जो बस नजर आ रही है इसी बस से टीम इंडिया होटल जायेगी।

जय शाह ने कहा- विक्ट्री परेड में हमारा साथ दें
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने एक सोशल पोस्ट में लिखा- टीम इंडिया के ऑनर में होने जा रही विक्ट्री परेड में हमारा साथ दें और गुरुवार शाम 5 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े में हमारे साथ सेलिब्रेट करें।

जय शाह ने यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में हमारा साथ दें।

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम।

Bcci का ट्वीट

दिल्ली के ITC मौर्या में टीम इंडिया के स्वागत की हो रही तैयारियां
T20 वर्ल्ड कप जीतकर वतन लौटी टीम इंडिया के स्वागत के लिए दिल्ली के ITC मौर्या में स्वागत की तैयारियां चल रही है. टीम इंडिया के लिए होटल के अंदर रेड कार्पेट बिछाया गया है। यहां पहुंचने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फूल-माला और टीका लगाकर स्वागत होगा। टीम इंडिया के लिए विशेष रूप से केक तैयार किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights