आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में लिटिल चैंप ने हाईटेक क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया। जूनियर डिवीजन में एसीसी जगदीशपुर ने आरा क्रिकेट एकेडमी ए को चार विकेट से हराया।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
स्थानीय महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर चल रही इस लीग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाईटेक क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 10 विकेट खोकर 148 रन बनाए। हाईटेक क्रिकेट क्लब की तरफ से कुणाल ने 20 रन, मुकेश ने 28 रन, संस्कार ने 48 रन और निखिल ने 15 रनों का योगदान किया। लिटिल चैम्प की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जयकुमार ने सर्वाधिक 5 विकेट, आर के रोशन ,अर्जुन ,अश्वनी और धीरज ने एक-एक विकेट लिया।
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिटिल चैम्प ने 26 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। लिटिल चैम्प की तरफ से रोहित कुमार सिंह ने सर्वाधिक 46 रन, धीरज कुमार ने 31 रन,अश्वनी ने नाबाद 27 रन ,आर के रोशन और लक्ष्मण ने नाबाद 11 रनों का योगदान किया। हाईटेक की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रंग बहादुर ने सर्वाधिक 3 विकेट ,विनीत और मुकेश को एक-एक विकेट मिला| इस प्रकार लिटिल चैम्प ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।
जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
जैन कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा क्रिकेट एकेडमी 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मात्र 20 ओवर ही खेल सकी। आरा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अभिनव ने 20 रन, आकाश ने सर्वाधिक 42 रन का योगदान किया। वहीं अतिरिक्त रनों की संख्या 18 रही | एसीसी जगदीशपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य और मोहित ने सर्वाधिक तीन- तीन विकेट, मयंक सुनील और विशाल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगदीशपुर की टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जगदीशपुर की तरफ से सुनील ने 28 रन, मृत्युंजय ने 39 रन और मोहित केसरी ने नाबाद 14 रनों का योगदान किया। आरा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित ने सर्वाधिक 3 विकेट और अनुज ने दो विकेट लिया। आज के मैच के निर्णायक विनीत कुमार, अनीश कुमार ,आदित्य और सूरज श्रीवास्तव थे। वही स्कोरिंग विक्की और अमर ने की। कल महाराजा कॉलेज में जूनियर डिवीजन में भोजपुर क्रिकेट अकैडमी ग्रीन बनाम एवेंजर क्रिकेट क्लब ब्लू और जैन कॉलेज में यूसीसी रेड बनाम सीएबी ग्रीन के बीच मैच प्रातः 9:00 शुरू होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी |