कटिहार, 18 फरवरी। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में कटिहार जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में लिबर्टी क्रिकेट क्लब ने दुर्गास्थान क्रिकेट क्लब को 24 रन से हराया।
लिबर्टी क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 10 विकेट खोकर 205 रन बनाए। निहाल यादव ने 96 रन और सईद अनवर ने 26 रन बनाए। दुर्गास्थान क्रिकेट क्लब की तरफ से चंदन ठाकुर ने 3 विकेट और आकाश, कुणाल ने क्रमशः2-2 विकेट लिए।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्गास्थान क्रिकेट क्लब की टीम 32 ओवर में 182 रन बना कर ऑल आउट हो गई। रीत आर्यन ने 41 रन और विकास कुमार गुप्ता ने 30 रन बनाए। उमेश कुमार ने 5 विकेट और आदित्य कुमार ने 2 विकेट लिए। लिबर्टी क्रिकेट क्लब की टीम 24 रन से मैच जीत कर 2 अंक हासिल किए।
मैच में निर्णायक की भूमिका में अजीत सिंह और आदित्य सिंह रहे जबकि स्कोरर रहे प्रियांशु शेखर सिंह।
सोमवार 19 फरवरी का मैच राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब और व्हाइट इलेवन के बीच सुबह 9 बजे से राजेंद्र स्टेडियम में खेला जाएगा।