मैड्रिड। रियाल मैड्रिड के हाथों रविवार को ‘क्लासिको’ हारने के बाद बार्सिलोना ने विलारीयाल को 3-0 से हरा स्पेनिश लीग फुटबॉल में जीत की राह पर वापसी की।
बार्सीलोना ने पहले हाफ में सात मिनट के भीतर तीन गोल करके यह जीत दर्ज की। रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने 31वें और 35वें मिनट में गोल किये जबकि अंसु फाटी ने 38वें मिनट में गोल दागा। अब बार्सीलोना के मैड्रिड से तीन ही अंक कम है।
वहीं मैड्रिड ने आखिरी स्थान पर काबिज एल्शे को 3-0 से हराया। विलारीयाल इस हार के बाद नौवें स्थान पर है। अन्य मैचों में अलमेरिया ने गिरोना को 3-2 से मात दी। वहीं सातवें स्थान पर काबिज ओसासुना ने एस्पियानोल को 1-0 से हराया।