पटना। राजधानी के शाखा मैदान पर क्रीड़ा भारती, पटना के तत्वावधान में आयोजित कैलाशपति मिश्र अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में लीड्स एशियन स्कूल ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को एक विकेट से हराया।
टॉस सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन बनाये। सुल्तान ने 34, रोहित ने 23, सुयश ने 17 रन बनाये। शुभम दूबे ने 19 रन देकर तीन, अगस्तत्य ने 21 रन देकर 2, हिमांशु ने 19 रन देकर दो और अंकुर ने 14 रन देकर एक विकेट चटकाये।


जवाब में लीड्स एशियन स्कूल ने 24.2 ओवर में नौ विकेट पर 139 रन बना कर मैच जीत दिला दी। करण ने नाबाद 24, प्रिंस दूबे ने 17, अगस्त्य ने 17, हर्ष राज ने 12 रन बनाये। प्रियश ने 21 रन देकर 3, सुयश ने 23 रन देकर 3, दीपक ने 23 रन देकर दो, सुल्तान ने 14 रन देकर एक विकेट चटकाये। अगस्त्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।