पटना। ललन बाबू फाउंडेशन, पिंजरी के तत्वावधान में क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार के सहयोग से आगामी 10 मई से राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में ललन बाबू मेमोरियल कप अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी ललन बाबू फाउंडेशन के संस्थापक सह क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार के उपाध्यक्ष राज शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से होगा। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी टूर्नामेंट के आयोजन सचिव होंगे।
टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने बताया ने बताया कि आयोजन समिति ने फैसला लिया है कि इस टूर्नामेंट में केवल 24 टीमों को ही इंट्री दी जायेगी। मैच नॉकआउट आधार पर 25-25 ओवरों का खेला जायेगा।
उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी कई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के अवसर पर क्रिकेट जग से लेकर अन्य क्षेत्रों की कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कई कमिटियां बनाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि मैचों का संचालन पैनल अंपायरों द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता में खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र व आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इच्छुक टीमें 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।






- एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 भारतीय महिला टीम को तीसरा स्थान
- हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 झारखंड लगातार सातवीं बार फाइनल में
- एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2025 : भारत के रमेश बुधियाल ने रचा इतिहास
- एशियाई अंडर-19 मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निशा और मुस्कान को स्वर्ण
- गया जिला क्रिकेट संघ पर BCA लोकपाल का कड़ा एक्शन
- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!
- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि