पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में सोमवार से शुरू कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को 28 रन से पराजित कर अपना खिताबी अभियान शुरू किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना नगर निगम के सशक्त कमेटी के सदस्य वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, डॉ आशीष कुमार सिन्हा, कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावां के प्रशासक अभिषेक कुसुम राज ने गुब्बारा उड़ा कर किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। इस मौके छात्र जदयू नेता कृष्णा पटेल और सुमित एंड शर्मा Sports के सुमित शर्मा भी मौजूद थे।

मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाये। फजल ने 41 रन बनाये। जवाब में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.3 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। कनिष्क ने 6 चौका व 1 छक्का के सहारे 43 रन बनाये। विजेता टीम के कुमार शान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन, फजल 41 रन, रौशन 43 रन, मनजीत 21 रन, कुमार शान 10 रन, अतिरिक्त 29 रन,राजा 2/25, कनिष्क 2/18,आर्यन 1/46,शिवम 1/34
आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी : 19.3 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट कनिष्क 43 रन, आर्यन 17 रन, अतिरिक्त 42 रन, नैतिक 3/21, कुमार शान 3/24, रोहित 1/18, फजल 1/5, विकास 1/38


