अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए अररिया जिला क्रिकेट लीग के का 42वें मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब कुर्साकांटा ने सुपरनोवा को 177 रनों से हराया।
नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस कुर्साकांटा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 292 रन बनाए। अभिनव ने 82 रन, दिव्यप्रकाश ने 69 रन और विकास पटेल ने 56 रन की पारी खेली।
सुपरनोवा की ओर से मुन्तजिर, अमरेश, ओसामा, गौरव ने 2-2 विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी सुपरनोवा की टीम 23 ओवर में 115 रन ही बना सकी और 177 रन से मैच हार गई। मनीष ने 27, मुन्तजिर ने 23 रन बनाए।
कुर्साकांटा की और से विकास ने 3, विवेकानंद ओर आमिर ने 2-2 विकेट लिये। आज के मैच के निर्णायक अशोक झा व मनीष चंद मन्नू थे। स्कोरिंग का कार्य गौरव ने किया।
इस मौके पर सत्येंद्र नाथ शरण, गोपेश सिन्हा, चांद आजमी, अनामी शंकर, आनन्द मोहन, वकार अहमद, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
कल का मैच : ब्रेजा ब्लास्टर बी बनाम यंग टाउन क्रिकेट क्लब

