मोतिहारी, 10 अक्टूबर। स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर सर्विस क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कुंती देवी मेमोरियल टूर्नामेंट के उदघाटन मुकाबले में यंग इलेवन मोतिहारी ने एच एल क्रिकेट एकेडमी, सीवान को 7 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 63 रन बनाए। सीवान के बल्लेबाज करन शर्मा ने टीम के लिए सर्वाधिक 22 रन का योगदान दिया। यंग इलेवन के गेंदबाज अंश ने 3 और आदित्य ने 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम की गेंदबाजी को चुनौती दी।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए यंग इलेवन ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 63 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। टीम के शुभम को शानदार 35 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैच में तैयब हुसैन और कुमार राज ने अम्पायर की भूमिका निभाई।
टूर्नामेंट का उद्घाटन जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. गौतम भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, कन्हैया, फैसल गनी, एजाज अंसारी, शिवम कुमार सहित अन्य खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की भी उपस्थिति रही।