पटना। बेऊर खेल मैदान के टर्फ विकेट पर चल रहे इंटर स्कूल अंडर-16 चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में कुमुद इलेवन ने सुपर स्ट्राइकर को 17 रनों से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
आज सुबह टॉस सुपर स्ट्राइकर ने जीता तथा पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमुद इलेवन ने 28.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। शुभम तथा गुलशन पांडेय ने 3-3 जबकि अनमोल शर्मा तथा आलोक ने 2-2 विकेट चटकाया। अनीस ने 23,अमृतांशु ने 19 तथा संदीप ने 14 रनों का योगदान दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुपर स्ट्राइकर की टीम सिर्फ 94 रन ही बना पाई। जितेंद्र ने 26 तथा गुलशन ने 11 रनों का योगदान दिया। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सका। अनीश तथा यशस्वी शुक्ला ने 2-2 विकेट जबकि अंकित, प्रतीक और संदीप तीनों ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 3 खिलाड़ी रन आउट के शिकार हुए। अनीश कुमार को उनके 23 रन तथा 2 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
17
previous post