पटना, 10 जून। कुमार श्रेय (162 रन, 126 गेंद, 28 चौका, 1 छक्का) के धुआंधार शतकीय पारी की बदौलत वाईसीसी ने बिहार क्रिकेट एकेडमी को 111 रन के भारी अंतर से पराजित कर रवि शंकर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
क्रिकेट कोचिंग सेंटर ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। खराब शुरुआत से उबरते हुए वाईसीसी ने कुमार श्रेय के नाबाद 162 रन की मदद से 40 ओवर में 5 विकेट पर 307 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा शांतनु चंद्रा ने 55 और अमित कुमार ने 56 रन की पारी खेली।
बिहार क्रिकेट एकेडमी की ओर से नीतीश, उज्जवल बादल, अमन सिनह और राहुल गुप्ता ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार क्रिकेट एकेडमी की टीम 31.3 ओवर में 196 रन पर ऑल आउट हो गई। राहुल गुप्ता ने 54 रन की शानदार पारी खेली।
वाईसीसी की ओर से शांतनु चंद्रा ने 3, अमन आनंद ने 2,पुलक सिन्हा,रिषभ राज ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के कुमार श्रेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी : 40 ओवर में 5 विकेट पर 307 रन,सूरज कश्यप 12, कुमार श्रेय नाबाद 162, शांतनु चंद्रा 55, अमित कुमार 56,अतिरिक्त 20,नीतीश 1/73, उज्ज्वल बादल 1/36, अमन सिंह 1/46, राहुल गुप्ता 1/12
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 31.3 ओवर में 196 रन पर ऑल आउट राहुल गुप्ता 54, सुधांशु शेखर 11, गौरव सिंह राजपूत 21, आर्यमन सिंह 14, शिवम कुमार 17, उज्ज्वल बादल नाबाद 33, नीतीश 10, अतिरिक्त 26, अमन आनंद 2/6, शांतनु चंद्रा 3/34, पुलक सिन्हा 1/24, रिषभ राज 1/22