भभुआ (कैमूर), 8 जनवरी। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा द मॉडर्न स्कूल के बैनर तले दिवंगत क्रिकेटर नितिश पटेल की स्मृति में आयोजित कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में गुरुवार को बड़ा मुकाबला देखने को मिला। जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेले गए 31वें मैच में विजन क्रिकेट क्लब ने जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।
जूनियर कुदरा की पारी 105 रन पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब की टीम विजन की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 23.1 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अनिकेत कुमार (23 रन), यशेन्द्र पांडेय (20 रन) और हिमांशु (10 रन) ही दोहरे अंक में पहुंच सके। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।
कृष कुमार की घातक गेंदबाजी
विजन क्रिकेट क्लब की ओर से कृष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
रित्विक भारद्वाज ने 2 विकेट लिए, जबकि आदर्श पटेल, आदित्य कुमार और अयान सिंह को 1-1 सफलता मिली।
विजन ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजन क्रिकेट क्लब की टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 109 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया।
कप्तान अंशू आर्या ने 32 रन, आकाश सहनी ने 30 रन बनाए। वहीं अयान सिंह 14 रन बनाकर नाबाद रहे और कृष्णा ने 10 रन का योगदान दिया।
जूनियर कुदरा की ओर से प्रीतम सिंह ने 2 विकेट और रुद्रप्रताप ने 1 विकेट लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच
शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए विजन क्रिकेट क्लब के कृष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार शारीरिक शिक्षक तुलसी प्रसाद सिंह ने प्रदान किया।
मैच अधिकारी और उपस्थित गणमान्य
मैच में अंपायरिंग आशिफ अहमद और सोनू कुमार ने की, जबकि स्कोरिंग सौरव कुमार ने की।
इस अवसर पर संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, टूर्नामेंट कमिटी सदस्य योगेंद्र यादव, सीनियर चयन समिति सदस्य यशवंत, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी कबीर अली सहित कई खेलप्रेमी दर्शक मौजूद रहे।
अगला मुकाबला
शुक्रवार को जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब का मुकाबला ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब से होगा।