रांची, 4 जुलाई। आगामी 22 से 31 अक्टूबर तक बहरीन में आयोजित होने वाली तीसरी एशियन यूथ गेम्स 2025 के लिए भारतीय कबड्डी बालक एवं बालिका टीम के चयन को अंतिम रूप दिया जाना है। इसके लिए इंडिया कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में झारखंड के कोडरमा जिले की होनहार खिलाड़ी मनीषा कुमारी का चयन हुआ है। उक्त की जानकारी कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में दी।
विदित हो कि अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव ने पत्र में विगत दिनों हरिद्वार में सम्पन्न प्रथम राष्ट्रीय अंडर 18 बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में मनीषा ने जर्सी नंबर 5 पर लेफ्ट कवर खेलते हुए अपना उल्लेखनीय प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं के नजर में अपना स्थान बनाने में सफलता प्राप्त करने का जिक्र करते हुए शुभकामना प्रेषित किया है।
मनीषा के चयन पर बधाई देते हुए एसोसिएशन के चेयरमेन बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि विंध्यवासिनी के बाद झारखण्ड की एक और महिला खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय बनने की ओर अग्रसर है, इससे पूरे कबड्डी परिवार में उत्साह एवं हर्ष का माहौल है।
कोडरमा की रहने वाली मनीषा के इस चयन पर बधाई देने वालों में पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव मुकेश कुमार सिंह, अंतर्राष्ट्रीय कोच तेज नारायण प्रसाद माधव, जगदीश कुमार, आलोक कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अनीता कुमारी, जवाहर कुमार सिंह, नवनीत कुमार सोनू, सीताराम रजक, राखी कुमारी, राजीव कुमार, प्रवीण, परमेश्वर महतो, रेशम तारा, प्रकाशित मिंज, राहुल कुमार, रितेश सिंह, अजय कुमार, मुकेश कुमार, हैदर हुसैन सहित कबड्डी से जुड़े सभी जिला संघ के पदाधिकारी एवं खेलप्रेमी शामिल हैं।