मिहिजाम (जामताड़ा), 21 जनवरी। मिहिजाम के हांसी पहाड़ी स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम में आयोजित 18वीं झारखंड राज्य महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता 2025–26 में कोडरमा जिला की टीम ने चैंपियनशिप अपने नाम की, जबकि गढ़वा की टीम उपविजेता रही। रोमांचक फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 31–31 से बराबर रहा, जिसके बाद टाईब्रेकर (फाइव रेड) में कोडरमा ने 1 अंक से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक हासिल किया। बोकारो और साहिबगंज संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
यह दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कला संस्कृति युवा खेलकूद विभाग, झारखंड सरकार तथा कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के बैनर तले जामताड़ा जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित की गई। प्रतियोगिता में झारखंड के 19 जिलों से आई महिला खिलाड़ियों ने दमदार खेल, अनुशासन और उत्कृष्ट कौशल से दर्शकों को प्रभावित किया।
सेमीफाइनल के नतीजे
-
पहला सेमीफाइनल: कोडरमा ने बोकारो को 43–15 से हराया
-
दूसरा सेमीफाइनल: गढ़वा ने साहिबगंज को 48–26 से पराजित किया
फाइनल का रोमांच
फाइनल मुकाबला गढ़वा और कोडरमा के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और निर्धारित समय तक स्कोर 31–31 से बराबर रहा। इसके बाद हुए टाईब्रेकर (फाइव रेड) में कोडरमा ने बेहतर रणनीति और तालमेल दिखाते हुए 1 अंक से जीत दर्ज की और चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
पुरस्कार वितरण और अतिथियों के विचार
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा रहे। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज खेल के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल उनके आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर ओम प्रकाश कबड्डी अकादमी के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सचिव राजकमल सिंह, आरएसएस देवघर विभाग के शारीरिक शिक्षण प्रमुख अनिमेष मधुकर, मिहिजाम नगर परिषद के सिटी मैनेजर विजय कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक दुर्गादास भंडारी सहित पुलू यादव, चित्तरंजन रेलवे आरपीएफ के अशोक काध्यान, नरेंद्र यादव, उदय कुमार, सौरभ कुमार, राहुल पासवान, आदर्श कुमार और कमल गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में ऐसे बड़े खेल आयोजनों के निरंतर आयोजन की कामना की।
अंतिम स्थान
-
🥇 विजेता: कोडरमा
-
🥈 उपविजेता: गढ़वा
-
🥉 तीसरा स्थान: बोकारो और साहिबगंज (संयुक्त)