भागलपुर। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड पर चल रहे बुनील दा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में किशनपुर ने सुल्तानगंज को टाइब्रेकर में 4-3 से पराजित किया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी। फाइनल मुकाबला भागलपुर फुटबॉल एकेडमी और किशनपुर के बीच खेला जायेगा। मैच का उद्घाटन त्रिलोकीनाथ झा (जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी भागलपुर) और अशोक कुमार सिंह (रिजनल मैनेजर,प्रमंडलीय कमिश्नर) ने किया। इस मौके पर डॉ आनंद मिश्रा, विश्वेष आर्या, अफाक अंसारी, नारायण यादव, फारुख आजम, मिंटू कलाकार, मो फैसल, रघु यादव, डॉ विवेक (जितू),मो नसीम, मो फैयाज, सुबीर मुखर्जी, नसर आलम मौजूद थे। मो सादिक हसन ने मैच की कमेंट्री सुनाई। मैच के निर्णायक बब्लू मंडल, मो अच्छु, अनुप घोष और रजनीश कुमार थे।
11