किशनगंज। एथलेटिक्स के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद अली अंसारी, जिन्होंने वर्ष 2006 में 100 मीटर की प्रतिस्पर्धा में प्रदेश चैंपियन बनकर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदेश को तीसरा स्थान दिलवाया था; के सौजन्य से किशनगंज जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में जूनियर खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 2 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस शतरंज प्रतियोगिता को 3 विभागों में बांटकर संपन्न किया गया। अपने-अपने विभागों में आयुष कुमार, हर्ष अग्रवाल और प्रत्यूषी जैन चैंपियन बने।
रित्विक मजूमदार, सुरोनॉय दास, विक्रम भारद्वाज, रूशील झा,जॉय दत्ता एवं अन्य क्रमशः आयुष के पीछे पीछे रहे। अपने विभाग में हर्ष अग्रवाल के बाद क्रमशः रमित जैन, आदित्य शर्मा ,अनिमेष कुमार ,सौरदीप, नैतिक बोथरा, ग्रंथ जैन, युवराज साह ,श्रीजॉय पाल ,आरव कुमार एवं अन्य ने जगह बनाई। जबकि बालिका विभाग में धान्वी कर्मकार, रूपिका जैन, अन्वेशा बनर्जी, मंद्रिता दत्ता ,शैली ,अनाया जैन, महविश फातिमा एवं अन्य चैंपियन खिलाड़ी प्रत्युषी के पीछे-पीछे रहे।
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अली अंसारी के साथ-साथ मौके पर अभिभावक के रूप में पहुंचे श्रीमती अनीता जैन ,अंकिता जैन, नेहा काला ,नेहा जैन ,प्रमोद साह ,महादेव दत्ता ,राकेश दास एवं संघ के उपाध्यक्ष राजेश दास ने भी अपना अपना हाथ बटाया।


