किशनगंज। शतरंज साक्षर होना अब अपने जिले के विद्यार्थियों की जरूरत बनती जा रही है और यह खेल विद्यार्थियों के लिए हितकारी भी है क्योंकि इस खेल के अभ्यास से विद्यार्थियों के तर्कशक्ति, धैर्य सूज-बुज आदि में वृद्धि होती है। साथ ही इस रोचक अंतरराष्ट्रीय खेल के माध्यम से वे अपने भविष्य का भी निर्माण कर सकते हैं।
उपरोक्त बातें कजलामनी स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मोहतसीम रेजा एवं प्राचार्य तफीमूर रहमान ने अपने विद्यालय में आयोजित की गई। शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहीं जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि शतरंज खेल के अंतरराष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे के दिशा निर्देश पर अपने शहर के सभी विद्यालयों के इच्छुक विद्यार्थियों को संबंधित विद्यालयों के सहयोग से शतरंज खेल का निशुल्क विधिवत प्रशिक्षण संघ द्वारा नियमित रूप से मुहैया करवाया जा रहा है। इस कार्य के लिए संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा अपने जिले के एक मात्र व बिहार के प्रथम फिडे इंस्ट्रक्टर कमल कर्मकार प्राधिकृत है।
श्री कर्मकार ने जानकारी दी कि इस विद्यालय में वे पिछले 4 महीने से इच्छुक विद्यार्थियों को यह खेल सिखा रहे हैं। उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्य में विद्यालय के शिक्षकवृंद अमित कुमार सिंह, महफूज आलम, दिनेश कुमार, बद्रे मुनीर, शिप्रा घोष, अधिवक्ता अनिलेश राज पाठक, एवं अन्य से भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है इस दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु शाहिद अफरीदी, सरजील अनवर, हसन रेजा, दानिश अंजुम, सलमान अख्तर, मानम आलम, सदाफ गोहर, जका अख्तर, अली अयान, श्रेयस कुमार एवं कुछ अन्य को अत्यंत दिलचस्पी दिखाते हुए देखा गया।