किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन का आज 22 वां मुकाबला गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर बनाम हलीम चौक फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें गाड़ीवान मोहल्ला क्रिकेट क्लब विजयी हुई।
गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। आजाद आलम ने 51 रन, राजा ने 39 रन, परवेज आलम ने 33 रन एवं हर्ष ने 24 रनों का योगदान दिया।
हलीम चौक की ओर से गेंदबाजी करते हुए जुल्फिकार ने 3 विकेट, तौसीफ ने दो विकेट, मार्शल ने एक विकेट एवं जिशान ने एक विकेट हासिल किया।
187 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हलीम चौक फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 15.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 72 रन ही बना सकी जिसमें मार्शल ने 19 रन, अबू तालिब ने 11 रन का योगदान दिया। गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर की ओर से साकिब कमर ने दो विकेट, नीतीश ने दो विकेट, तबरेज आलम ने दो विकेट, कैसर आलम ने दो विकेट हासिल किये।
51 रन बनाने वाले आजाद आलम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच आजाद आलम को क्रिकेट प्रेमी शकील आलम ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे तारकेश्वर पोद्दार एवं मोहम्मद सुलेमान वही स्कोरिंग माशूका आलम ने की।




