किशनगंज। किशनगंज जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार की देर शाम एक नि:शुल्क ऑनलाइन जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब डेढ़ दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया l संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि बालक-बालिकाओं के बीच करवाई गई इस नि:शुल्क ऑनलाइन जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में ठाकुरगंज निवासी संघ के उपाध्यक्ष शुभाशीष आचार्य व शिक्षिका श्रीमती चयनीका घोषाल की पुत्री तथा द स्कॉलर इंग्लिश मीडियम स्कूल इस्लामपुर के वर्ग सात की छात्रा अर्पिता आचार्य चैंपियन बनी l
इसके अगले स्थानों पर क्रमशः रूशील झा, रित्विक मजूमदार, रिया गुप्ता, युवराज साह, रामलाल, धान्वी कर्मकार, देवांशु बिहानी, प्रत्यूशी जैन, प्राची सिंह, युवराज सेठिया, दिव्या कर्मकार, जयव्रत दास, रोहित गुप्ता, साध्वी सहा, इशिता कुंडू, देवांशु मंत्री एवं अन्य ने जगह बनाई l
विजेता खिलाड़ी को संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, शुभाशीष आचार्य, महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया l मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, अमन कुमार गुप्ता, रूद्र तिवारी एवं प्रतिभागीगण मौजूद थे l