किशनगंज। किशनगंज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में डांगी बस्ती स्थित शिशु निकेतन विद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक तथा संघ के उपाध्यक्ष रवि राय ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि शतरंज खेलना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसके निरंतर अभ्यास से विद्यार्थियों के मन:संयोग करने की क्षमता में वृद्धि होती है जो उनकी पढ़ाई में भी मददगार सिद्ध होता है। इस अंतरराष्ट्रीय खेल के माध्यम से वे अपने भविष्य का भी निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन मोहन, सहायक शिक्षकवृंद यथा अमित कुमार दास, विद्यानंद सिंह, सुजीत कुमार मजूमदार, शक्तिपद दत्ता, गोपाल कुमार झा, दिवाकर मिश्रा, अभिजीत राय, जय नंदन कुमार कर्ण, अवनीश कुमार, सानू दास, लालू कुमार सोनार, मिनी साहा, गंगा कुमारी, संपा पाल, सोनीका कुमारी, अर्पणा मिश्रा एवं जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव मुकेश कुमार, महादेव भारद्वाज के सहयोग से सभी प्रतिभागियों को कुल 9 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया।
अपने-अपने वर्गों में आयुष कुमार बसाक, नव्या कुमारी, हिमांशु यादव, सिया कुमारी, रोशन कुमार, सिमरन कुमारी झा, रूपम साहा एवं लाडली कुमारी अव्वल सिद्ध हुए।
कृष्णा बसाक, मीनाक्षी कुमारी, देव कुमार, अदिति कुमारी, गोविंद कुमार, लक्ष्मी प्रमाणिक, रवि कुमार एवं कोमल कुमारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
जबकि राजकुमार महतो, आस्था कुमारी बसाक, अमन कुमार, उदिता कुमारी, आशीष सहनी, कृष्णा कुमारी, समद अंसारी एवं सुमित्रा प्रमाणिक को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा।
इन सारे विजेताओं को विद्यालय के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मैडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय के शेष छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।