Monday, August 11, 2025
Home झारखंडक्रिकेट Pankaj Memorial 60 Plus Masters Cricket Tournament में कीर्त आजाद, अविनाश और संजय बेरी का रहा जलवा

Pankaj Memorial 60 Plus Masters Cricket Tournament में कीर्त आजाद, अविनाश और संजय बेरी का रहा जलवा

by Khel Dhaba
0 comment

जमशेदपुर, 05 नवंबर। यहां खेले गए प्रथम पंकज मेमोरियल ऑल इंडिया 60 प्लस मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कीर्ति आजाद को सर्वाधिक रन बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया जबकि पूर्व रणजी खिलाड़ी अविनाश कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। सिक्सटीज हीरोज के संजय बेरी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया उसे यह पुरस्कार कीर्ति आजाद ने प्रदान किया। इस टूर्नामेंट का खिताब सिक्सटीज हीरोज ने जीता।

शनिवार को यूनाइटेड क्लब में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सभी टीमों के खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर आयोजन समिति ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कीर्ति आजाद ,अरुण लाल , सुरेंद्र खन्ना और राजेश चौहान ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट अपने आप में एक मिसाल है। इससे जो खिलाड़ी मैदान से दूर हो चुके हैं वह वापस आएंगे और अपना जौहर दिखाएंगे। जिससे आने वाले खिलाड़ी भी प्रेरित होकर बेहतर खेलने की कोशिश करेंगे।

पुरस्कार वितरण समारोह में पांचों मैच किया मैन ऑफ द मैच क्रमशः संजय बेरी, सैम डेविड, इकबाल सिद्दीकी, आजाद और इनामुल बेंजामिन को भी सम्मानित किया गया। विजेता 60 हीरोज के कप्तान अविनाश कुमार एवं उनकी टीम को पंकज मेमोरियल ट्रॉफी दिया गया। यह ट्रॉफी स्वर्गीय पंकज कुमार की धर्मपत्नी मालती देवी, उनके पुत्र रजनीश कुमार एवं पुत्रवधू अमिता कुमारी ने प्रदान किया। मौके पर गत वर्ष ऑस्ट्रेलिया में हुए 60 प्लस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया किया, जिसमें डॉक्टर आदिल छागले, रविंद्र खड़िए, प्रदीप गोर बोले , नरेश , राजगोपाल नायडू , नीलकंठ, पदमनाभन , बेंजामिन एवं अविनाश कुमार शामिल थे। टूर्नामेंट आयोजित करने में विशेष योगदान देने वाले रितेश कुमार, अनुभव पंकज , अमीषा पंकज, वासुदेवन एवं दीपक जैना को भी सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन कमलेंदु मिश्रा ने किया इस मौके पर पूर्व रणजी रणजी खिलाड़ी काजल दास, जानकी राम ,संजय रंजन सिंहा, सतीश सिंह जूनियर ,सुधीर सिंहा, रजनीश कुमार रविकांत रीता सहित कई लोग मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights