पटना। पटना जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आगामी 17 जनवरी से बिहार बाल भवन किलकारी में किलकारी अंडर-15 अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला शतरंज संघ के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 2005 के बाद हो।
इस प्रतियोगिता में प्रथम छह स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ हीं अंडर-6, अंडर-8, अंडर-10 एवं अंडर-12 आयु वर्ग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रविष्टि पूरी तरह से नि:शुल्क है।
प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 14 जनवरी है। इच्छुक खिलाड़ी विशेष जानकारी के लिए पटना जिला शतरंज संघ के कार्यकारी सचिव सुधीर कुमार मिश्रा, बीएमपी बर्मा, राजेश रंजन एवं किलकारी के प्रशिक्षक कुमारी सृष्टि से संपर्क करें।