पटना, 5 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किलकारी बिहार बाल भवन, पटना में आयोजित एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन मुकाबलों में किलकारी सीनियर ने बालक और बालिका वर्ग दोनों में विजयी प्रदर्शन किया।
मैच का सारांश
बालक वर्ग: किलकारी सीनियर ने जूनियर को 35-28, 35-29 से पराजित किया। सीनियर टीम की ओर से प्रशांत, शशिकांत, संटू ने बेहतरीन खेल दिखाया, जबकि जूनियर टीम में शिवम, अनिकेत, सूर्या ने संघर्ष किया।
बालिका वर्ग: किलकारी सीनियर ने जूनियर को 35-31, 35-24 से हराया। सीनियर टीम की ओर से रौशनी, कंचन, स्वाति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं जूनियर टीम में हराकर, मुस्कान, दिव्या, खुशी ने दमदार खेल दिखाया।
उद्घाटन और प्रमुख उपस्थित
मैच का उद्घाटन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर और संयोजक डॉ. अरुण दयाल ने किया। इस अवसर पर सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, आकाश कुमार, मोनू कुमार और प्रशिक्षक राहुल कुमार उपस्थित रहे।
गुरु का महत्व
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक-सह-समाजसेवी पवन कुमार केजरीवाल ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए गुरु का ज्ञान और सम्मान अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति अपने गुरु का सम्मान करता है, वही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकता है।

