पटना, 12 मई। किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के तत्वावधान में किलकारी,सैदपुर स्थित बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर खेली जा रही प्रथम किलकारी बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के फाइव्स स्पर्धा में किलकारी लायंस एवं किलकारी चैलेंजर्स फाइनल में प्रवेश किये। दूसरे दिन महत्वपूर्ण लीग मैचों में राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित किलकारी लायंस ने किलकारी चैलेंजर्स को 27-20, 27-15 से, किलकारी वॉरियर्स ने किलकारी किंग्स को 27-20, 27-16 से, किलकारी चैलेंजर्स ने किलकारी वॉरियर्स को 27-23,27-12 से, किलकारी लायंस ने किलकारी किंग्स को 27-17, 27-14 से, किलकारी चैलेंजर्स ने किलकारी किंग्स को 27-17, 27-25 से, किलकारी लायंस ने किलकारी वॉरियर्स को 27-22, 27-24 से हराया। जबकि बालक वर्ग के युगल मुकाबले में किलकारी टाइगर्स ने किलकारी पैंथर्स को 27-17,27-20 से, किलकारी पाइरेट्स ने किलकारी टाइटंस को 27-12, 27-23 से, किलकारी पैंथर्स ने किलकारी टाइटंस को 27-15,27-18 से हराया।
किलकारी के प्रशिक्षक राहुल कुमार के अनुसार कल शाम 5.00 बजे विजेता एवं उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल करेंगे।
